Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र ने ख़ुदकुशी कर ली है... आयुष नाम के जिस छात्र ने ख़ुदकुशी की वो JEE की तैयारी कर रहा था और वो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था... ये दो साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था... आयुष ने किस वजह से आत्महत्या की ये अभी साफ़ नहीं है... आपको बता दें कि इस साल अब तक कोटा में 10 छात्रों के ख़ुदकुशी की है...