जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी

  • 8:31
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2018
दुबई में श्रीदेवी की मौत को लेकर कई सवाल उठे. इस पर फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बोनी कपूर से बात भी हुई. नहाटा ने बताया कि बोनी कपूर ने बताया कि पहले से दुबई ट्रिप तय नहीं था. श्रीदेवी शॉपिंग के लिए दुबई में रुक गई थी. वह जाह्नवी के लिए शॉपिंग करनी थी. 24 फरवरी को बोनी-श्रीदेवी की बात हुई थी जिसमें बोनी को मिस करने की बात श्रीदेवी ने कही थी.

संबंधित वीडियो