प्राइम टाइम इंट्रो : भले ही आप मुझे न देखें लेकिन टीवी कम देखिए

  • 3:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2018
भले ही आप मुझे न देखें लेकिन टीवी कम देखिए.बहुत से लोग अब सोशल मीडिया पर उन चैनलों की करतूत को लेकर लतीफा बना रहे हैं.एक तो पहले श्रीदेवी की दुखद मौत हुई उसके बाद हर चैनल ने श्रीदेवी को अपने अपने हिसाब से मारा और उसे हर देखने वाले हर दर्शक ने लतीफा बनाकर अपने अपने हिसाब से मारा. आप समझ तो रहे ही होंगे कि टीवी के पास आपकी संवेदनशीलता ख़त्म करने की कितनी ताकत है.कोई पहला मौका तो नहीं है, इस तरह से न्यूज़ चैनल हज़ार बार कर चुके हैं.

संबंधित वीडियो