फिल्‍म रिव्‍यू : जानिए उम्‍मीदों पर कितनी खरी उतरती है 'ज़ीरो'

  • 3:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2018
चुनौतपूर्ण रोल अपनाते हुए शाहरुख़ ख़ान अब पर्दे पर बौने बनकर छा चुके हैं. उनकी फ़िल्म ज़ीरो रिलीज़ हो गई है जिसमें वो बउआ सिंह बने हैं और कैटरीना-अनुष्का के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में फ़िल्म बनी है. उम्मीदें फ़िल्म से काफ़ी थीं अब प्रशांत शिशौदिया बता रहे हैं ज़ीरो उन उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं.

संबंधित वीडियो