NDTV Khabar

जब ‘खुदा गवाह’ में Sridevi ने इन शर्तों पर किया काम | Arjun Chandravanshi

 Share

साल 1992 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था Khuda Gawah. फिल्म में Amitabh Bachchan और Sridevi की जोड़ी को शानदार अंदाज में पेश किया गया और बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों का भव्य अवतार फिल्म में देखने को मिला. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और ‘मैं तुझे कुबूल’ गाने ने तो धूम ही मचाकर रख दी. आइए जानते हैं, फिल्म और इस गाने से जुड़ी दिलचस्प जानकारी...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com