बजट में सिल्क और कॉटन के धागे में कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इससे बाहर से आने वाले धागे महंगे होंगे. सरकार ने ये क़दम देश के यार्न उद्योग को बढ़ाने के लिये किया है लेकिन बनारस के साड़ी व्यापारी इससे नाखुश और उन्हें लग रहा है कि इससे उनके व्यापार पर और चोट पहुंचेगी क्योंकि बनारसी हैंडलूम में फाइन क्वालिटी का कॉटन और सिल्क विदेशों से ही आता है, अपने देश में अभी उस स्तर का यॉर्न नहीं मिल पा रहा लिहाजा इस कदम से उन्हें फायदा नहीं बल्कि मुसीबत ही बढ़ेगी. इसी को पड़ताल करती एक रिपोर्ट.