राज्य की 40 लोकसभा Seat पर सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद NDA उम्मीदवारों के जातिगत समीकरण भी अब सामने आ गया है BJP जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें 10 अग्रे है 4 पिछड़े वर्ग से है 2 अति पिछड़े समुदाय से है और 1 दलित जाति से है । वहीं नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सोलह उम्मीदवारों में 3 अग्रे है 6 पिछड़े वर्ग से है 5 अति पिछड़े है और दलित मुस्लिम समुदाय से 1-1 उम्मीदवार है । वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति party से 3 उम्मीदवार दलित1-1 अति पिछड़ा और अग्रे वर्ग से हैं ।