Gandhinagar Violence: दंगाइयों को Yogi के अंदाज में जवाब | Gujarat Bulldozer Action | Syed Suhail

  • 8:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

Gandhinagar News: गुजरात के गांधीनगर में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। 190 दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि ये वही इलाका है जहां नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रम में पथराव हुआ था। उसी हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान 20 बुलडोजर, 50 ट्रक और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे। ड्रोन और CCTV की निगरानी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। जिन लोगों पर अवैध कब्जे का आरोप था, उन्हें दो दिन पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन किसी ने भी जमीन के सबूत पेश नहीं किए। इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अवैध निर्माणों को ढहा दिया। यह कार्रवाई गांधीनगर के कानून व्यवस्था पर सरकार की सख्ती का बड़ा संदेश मानी जा रही है। #gandhinagar #bulldozeraction #gujaratnews #navratri #stonepelting #illegalconstruction #lawandorder #syedsuhail #bharatkibaatbatatahoon #breakingnews #indianews #latestupdate #yogiadityanath #bareillyviolence #tauqueerraza #bulldozeraction #ilovemuhammad

संबंधित वीडियो