प्रयाग के कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा शाही स्नान के साथ शामिल होगा. इस बार के कुम्भ में 15 जनवरी को पहला शाही स्नान होगा. इस स्नान का प्रमुख आकर्षण किन्नर अखाड़े का पहली बार शाही स्नान में शामिल होना है. जूना आखाड़े के महामंडलेश्वर हरि महाराज जी ने अपने अखाड़े से उन्हें मान्यता दी तभी ये तय हो गया कि ये शाही स्नान में उनके साथ शामिल होंगे. इस मान्यता से किन्नर समाज बेहद खुश है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेशवर से बात की हमारे संवाददाता अजय सिंह ने.