वाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. इसकी सूचना सभी यूज़र्स को ऐप के जरिए दी जा रही है. पॉलिसी लागू होने के बाद जो भी यूज़र अपना व्हाट्सऐप पहली बार खोल रहे हैं, उन्हें पॉलिसी अपडेट के बारे में बताया जा रहा है और साथ ही 'Agree' विकल्प भी दिया जा रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने यूज़र्स को नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया है. 'खबरों की खबर' में संकेत उपाध्याय ने वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में विस्तृत तरीके से बताया. देखें पूरा प्रोग्राम...