खबरों की खबर : 9 साल की बच्ची के साथ घिनौनी वारदात, दिल्ली खामोश क्यों?

  • 16:47
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2021
खामोश क्यों हैं दिल्ली? क्यों खामोश है जब एक परिवार ये आरोप लगा रहा है कि एक 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या हुई. क्यों खामोश है दिल्ली? आइए बताते हैं ये पूरा प्रकरण क्या है? रविवार शाम साढ़े पांच बजे की ये घटना है, जो परिवार बता रहे हैं. जब परिवार कहता है कि बच्ची श्मशान घाट में पानी भरने गई थी. क्यों खामोश है दिल्ली? जब ये कहा जाता है कि साढ़े छह बजे पुजारी ने ये बताया कि बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. इस पर परिवार कहता है कि ये झूठ है. क्यों खामोश है दिल्ली? जब पुजारी ने ये कहा कि पुलिस को कुछ मत बताना, नहीं तो लफड़े होंगे? ये बच्ची के पिता का आरोप है.

संबंधित वीडियो