Hapur Dalit Minor GangRape Case: UP के हापुड़ में दलित नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी नदीम दबोचा गया

  • 2:15
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Hapur Dalit Minor GangRape Case: यूपी के हापुड़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. हापुड़ के पिलखुवा में नदीम और उसके साथी पर आरोप लगा है कि उन्होंने 16 साल की एक दलित नाबालिग बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका गैंगरेप किया... और बाद में नाबालिग को मरने के लिए खेत में ही छोड़ दिया...गनीमत रही कि नाबालिग बच्ची ज़िदा बच गई और उसने नदीम और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया. उसने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई.

संबंधित वीडियो