मुंबई और उसके आसपास के इलाकों से पिछले एक हफ्ते से दुष्कर्म की कई खबरें सामने आई हैं. साकीनाका रेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि महाराष्ट्र में उल्हासनगर कस्बे में एक शख्स द्वारा रेलवे परिसर में 15 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को हुई. साथ ही बताया कि 35 वर्षीय आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.