बिहार में बाढ़ और बीमारी की दोहरी मार, क्या कर रही है नीतीश सरकार? ये सीधा सीधा सवाल है नीतीश कुमार से. बिहार में कोरोना के अब तक 45 हजार मरीज सामने आ चुके हैं. ये हाल तब है जब ये आरोप लग रहे हैं कि प्रशासन ने मामलों को दबाया है. पिछले 24 घंटे में 2480 मामले हैं संक्रमण के. वहीं बाढ़ के हालत ये हैं कि 11 जिलों के 24 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन पर असर पड़ा है. भागलपुर, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में बाढ़ की तबाही की तस्वीरें सबने देखी हैं.