खबरों की खबर : फिर छिड़ी 'राजद्रोह' पर बहस, क्या इस धारा की नए सिरे से व्याख्या की ज़रूरत?

राजद्रोह (Sedition) पर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. राजद्रोह को नेता देशद्रोह मानकर कार्रवाई करते हैं. आंध्रप्रदेश में दो चैनलों पर पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. यह केस इसलिए किया गया क्योंकि उनका यह कहना था कि वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के अपमानजनक बयान इन चैनलों पर दिखाए गए थे. यह आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के चैनल हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं कि आंध्र प्रदेश सरकार दोनों चैनलों पर सख्त कदम न उठाए.

संबंधित वीडियो