Kashmir Weather: कश्मीर में भीषण गर्मी, 25 साल का टूटा रिकॉर्ड, कब होगी बारिश?

  • 3:54
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2024

Kashmir Temperature: कश्मीर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके चलते घाटी के कई इलाकों में बीते 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया. यहां रविवार को बीते 25 साल में अबतक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा चौकाने वाला तापमान श्रीनगर का था. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को शाम 4 बजे के करीब 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया....श्रीनगर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए.. इसी बीच पहाड़ों का लुत्फ उठाने आए सैलानियों का भी गर्मी से बुरा हाल है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को बारिश के लिए कश्मीर दरगाहों की और पैदल मार्च करना पड़ रहा है. यहां लोग 15 किलोमीटर का रास्ता तय कर कश्मीर की सबसे प्रसिद्ध दरगाह गए जहां उन्होंने बारिश के लिए दुआएं कीं.

संबंधित वीडियो