पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी की गई है और इस सब का जो पूरा बेस रहा है वो इंद्राणी मुखर्जी का एख बयान है जो सीबीआई ने सबूत के तौर पर दिया है. अब सीबीआई के सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि पी. चिंदबरम की मुलाकात इंद्राणी से हुई थी. इस सब में जो बड़ी खबर आ रही है वह यह कि न सिर्फ कार्ति चिंदबरम पर बल्कि पी चिंदबरम पर भी बड़े आरोप लग रहे हैं. वहीं दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था बुधवार को दम तोड़ती नजर आई जब डॉक्टर अपने साथ हुए मारपीट के खिलाफ हड़ताल पर चले गए. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं तक ठप रहीं. इसका असर, एल एन जे पी, जीबी पंत से लेकर सफदरजंग अस्पताल तक पर नजर आया.