बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! सूअर, बकरियों का डेरा बना अस्पताल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तमाम दावे करें, लेकिन राज्य से आती तस्वीरें उनके दावों की पोल खोल देती हैं. ताजा तस्वीर मधुबनी जिले की है. जिले के सकरी का अस्पताल भूत बंगाल बना हुआ नजर आ रहा है. कभी यह अस्पताल मधुबनी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल हुआ करता था, लेकिन आज यह जर्जर भवन नजर आ रहा है, जहां सूअर और बकरी घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो