उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन गांवों में लोगों को इलाज नहीं मिलने की भी खबर है. ग्रेटर नोएडा के दादुपुर में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अलग-अलग बीमारियों से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र है, जो बन तो 10 साल पहले गया था, लेकिन अब तक खुल नहीं सका है. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि इस गांव में करीब 10000 लोगों की आबादी है, लेकिन आसपास कोई अस्पताल नहीं है. देखिए हमारे सहयोगी राजीव रंजन की ये रिपोर्ट...