Karni Sena Protest: मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा की जयंती है और इस मौके पर करणी सेना की आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली शुरू हो चुकी है. शहर से बाहर गढ़ी रामी गांव में ये बड़ी रैली हो रही है. करणी सेना के सभी दिग्गज नेता रैली में शामिल हैं. करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान का विरोध कर रहे हैं और रामजीलाल सुमन से माफ़ी की मांग कर रहे हैं.