Karni Sena Protest: हाथो में तलवार लिए Ramji Lal Suman के घर की ओर निकली करणी सेना, कही ये बात

  • 5:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2025

Karni Sena Protest: मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा की आज जयंती है और इस मौके पर करणी सेना की आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली हो रही है. करणी सेना के समर्थकों ने रैली में तलवारें और बंदूकें लहराईं. दरअसल करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान का विरोध कर रही है और रामजीलाल सुमन से माफ़ी की मांग कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो