Rana Sanga Controversy: आज हम अखिलेश यादव के आगरा दौरे की बात करेंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आज आगरा पहुंचे थे। उन्होंने अपनी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन से मुलाकात की और उन पर करणी सेना के हमले को दलितों पर हमला बताया। आज हम डिकोड करेंगे कि क्या अखिलेश का आगरा जाना किसी खास राजनीतिक प्लान के तहत था और अगर था तो क्या है अखिलेश का आगरा प्लान। हम ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर अखिलेश के उस आगरा प्लान को काटने के लिए BJP की क्या रणनीति होगी। हमारे साथ चर्चा के लिए तमाम मेहमानों के साथ बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी और श्री राजपूत करनी सेना के महिपाल सिंह मकराना भी होंगे।