Karni Sena Protest: फिछले महीने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर एक बयान दिया था... शुरुआत से उस बयान का विरोध हुआ था... लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था कि ये मामला इतना बड़ा हो जाएगा कि 20 दिन बाद भी उसे लेकर विरोध का नगाड़ा बजता रहेगा... राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस बयान का विरोध हुआ... और विरोध की ये कड़ी उत्तर प्रदेश से भी जुड़ी... और फिर यूपी में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया... आज आगरा में करणी सेना के लोग जुटे...