कर्नाटक में होयसलों द्वारा निर्मित 92 मंदिरों में से तीन मंदिरों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. कर्नाटक के हासन जिले के हलेबिड में होयसलेश्वर मंदिर और बेलूर में चेन्नाकेशव मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
Advertisement