UNESCO World Heritage: असम के चराइदेव ज़िले में मौजूद अहोम युग के 'मोइदम' को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है. करीब 700 साल पुरानी ये धरोहर अफने आप में बेहद अनूठी है. ये मोइदम पिरामिड के जैसी अनूठी टीलेनुमा संरचनाएं हैं. इनका इस्तेमाल ताई-अहोम वंश के लोग अपने राजवंश के सदस्यों को उनकी प्रिय वस्तुओं के साथ दफ़नाने के लिए किया जाता था.