यूनेस्को हेरिटेज टैग की याद में कोलकाता में दौड़ेगी 'पूजो स्पेशल' ट्राम

  • 0:57
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023
इस दुर्गा पूजा, एक पूजा स्पेशल ट्राम अपने खूबसूरत इंटिरियर और शानदार एक्सटिरियर के साथ कोलकाता शहर की शोभा बढ़ाएगी. ट्राम को शहर में दुर्गा पूजा समारोहों के लिए दिए गए यूनेस्को हेरिटेज टैग की याद में और कोलकाता ट्रामवे के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए डिजाइन किया गया है. ​ट्राम टॉलीगंज-बालीगंज रूट पर चलेगी ट्राम पूजा को विशिष्ट रूप से मनाने के प्रयास का हिस्सा है, जहां पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) ने एशियन पेंट्स और एक्सएक्सएल कलेक्टिव के साथ सहयोग किया है, ट्राम दुर्गा पूजा से नए साल तक चलेगी. 

संबंधित वीडियो