गुजरात के पारंपरिक नृत्य गरबा को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर आयी है. UNESCO द्वारा एक अमूर्त विरासत इस गरबे को घोषित कर दिया गया है. बुधवार को social media platform X पर एक post में UNESCO ने लिखा की अमूर्त विरासत सूची में नया शिलालेख गुजरात भारत का गरबा बधाई हो. ये निर्णय बोत्सवाना के कसाने में चल रहे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के अठारहवें सत्र के दौरान किया गया. पीएम मोदी ने भी पर कमेंट किया है.