Jharkhand Breaking: झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ. घायल कांवड़ियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक सदर अस्पताल में 5 शवों को लाया गया है. एक दर्जन घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौत की संख्या बढ़ सकती है. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने मरने वालों की संख्या 18 बताया है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बाबाधाम से पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ धाम जा रहे थे.