Kanwar Yatra: कोटा के नदी पार क्षेत्र में देवाधिदेव महादेव की भक्ति, उपासना के पवित्र श्रावण मास के अवसर पर कुन्हाड़ी प्राचीन बटक बालाजी मंदिर, माताजी रोड से बालिता रोड़ मंशापूर्ण बालाजी मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं, शिव भक्त, धर्मप्रेमी बंधु डीजे की धुन पर भोलेनाथ के भजनों पर नाचते गाते हुए कावड़ लेकर चले।