नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ 'अप्रत्याशित' थी और उन बाधाओं को दूर करने के प्रयास किए गए हैं, जिनके कारण पिछले दो दिनों में भारी भीड़ और अराजकता हुई थी. उन्होंने कहा कि अभी भी स्थिति सामान्य होने में सात से दस दिन लगेंगे.