Jyoti Singh का खुलासा, ससुराल में क्या-क्या सहना पड़ा?

  • 18:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

 

Bihar Elections की तारीखों का ऐलान हो चुका है. Pawan Singh अपने चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में Wife Jyoti Singh ने भूचाल ला दिया है. वो लगातार उनसे मिलने के लिए Social Media Post और Media का सहारा ले रही हैं. ज्योति बीते दिनों तो Lucknow स्थित पवन सिंह के घर तक पहुंच गईं थीं, लेकिन उनकी पवन सिंह से बात नहीं हो सकी. ज्योति सिंह ने अपनी मांग के सिंदूर, पांव के छालों और खुद पत्नी होने का हवाले देते हुए NDTV के साथ Exclusive बात की. उन्होंने रोते हुए बताया कि उस दिन पवन सिंह के घर क्या-क्या हुआ था.