Bihar Elections | Bhojpuri Star Pawan Singh और उनकी Wife Jyoti Singh का विवाद अब Social Media और जनता के सामने आ गया है। ज्योति ने आरोप लगाए कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई और दूसरी लड़की के साथ समय बिताया, जबकि पवन सिंह ने Instagram पर सफाई देते हुए कहा कि वे जनता के लिए सब कुछ स्पष्ट करेंगे और पुलिस केवल सुरक्षा के लिए थी। अब सवाल ये है कि क्या सच सामने आएगा या आरोपों और झूठ का खेल जारी रहेगा।