रत्नागिरी में महानगरी टाइम्स के पत्रकार शशिकांत वारिशे की मौत की गुत्थी उलझ चुकी है.आरोप है कि शशिकांत ने अपने अखबार में जमीन के कारोबार से जुड़े पंढरीनाथ आंबेरकर के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी. इसी दिन एक जीप ने उन्हें टक्कर मारी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अब इस मामले में सवाल उठ रहे हैं. इसी बारे में ज्यादा बता रहे हैं सुनील सिंह.