Jharkhand ED Raid: झारखंड में ज़ब्त 25 Crore Cash का असली मालिक कौन? | Khabron Ki Khabar

ED Raid In Ranchi: झारखंड में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की कार्रवाई में नोटों का पहाड़ पकड़ा गया... झारखंड की जेएमएम सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर के घर ईडी की कार्रवाई में क़रीब 25 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया... 70 साल के आलमगीर आलम झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विपक्ष इस बरामदगी को उनसे ही जोड़ कर देख रहा है... ईडी की टीम ने आज रांची में कई जगहों पर छापे मारे... जब संजीव लाल के नौकर के घर छापा पड़ा तो ईडी के अधिकारी इतना कैश देखकर दंग रह गए... इतना पैसा गिनने के लिए बैंक से पैसा गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ीं...

संबंधित वीडियो