चारा घोटाले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. इसके बाद लालू यादव ने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया है कि हमारे साथ चलो वरना फंसा देंगे. इसके बाद उनके विरोधी भी उनपर निशाना साधते दिखे. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह बिहार की राजनीति में दूरगामी फैसला होगा. राजनीति में लगे लोगों पर भय का अंकुश लगेगा. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि न्यायलाय ने अपना काम किया, संदेश है कि जो कोई भी देश का खजाना लूटेगा चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके सजा मिलेगी.