Jaspreet Kaur ने NDTV को ख़ास बातचीत में बताया कि कैसे 2020 तक वो एक कंप्यूटर इंजीनियर थीं और फिर IAS बनने का सपना देखती रहीं. अच्छे नंबर से पास भी हुईं. लेकिन टोक्यो में पैरालिम्पिक्स की कामयाबी के बाद 40 किलो वज़न घटाकर वो पहले नेशनल चैंपियन बनीं और अब एशियाड और ओलिंपिक्स को टारगेट कर रही हैं.