Independence Day: PM Modi की इस बात को सुनकर घबराया Pakistan | Mission Sudarshan Chakra

  • 15:07
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

Independence Day: आज स्वतंत्रता दिवस है...और कल जन्माष्टमी है...लाल किले से अपने भाषण में आज प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान कृष्ण का जिक्र किया...प्रधानमंत्री ने अर्जुन की वीरता और जयद्रथ के छल का भी जिक्र किया ...और कहा कि जैसे महाभारत में जयद्रथ के वध के लिए सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल हुआ था, वैसे ही आने वाले 10 वर्षों में भारत भी अपने दुश्मनों के खिलाफ सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करेगा....तो इस कलियुग में जयद्रथ कौन है, जिसके लिए भारत सुदर्शन चक्र बना रहा है....और भारत का ये सुदर्शन चक्र कैसे काम करेगा? 

संबंधित वीडियो