Jammu Kashmir: PM Modi से मिलने Katra Railway Station पहुंचे स्कूल के बच्चे | Vande Bharat

Chenab Railway Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के लोगों को 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इसमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है. इन ट्रेनों के चलने से कटरा और श्रीनगर के बीच के सफर का समय भी कम हो जाएगा. पीएम मोदी कुछ ही देर में ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. एनडीटीवी की टीम भी इस ट्रेन में यात्रा करेगी. एनडीटीवी की टीम फिलहाल कटरा में मौजूद है. ये भी देखा जा सकता है कि फूल मालाओं से सजी ट्रेन उद्घाटन के लिए बिल्कुल तैयार है. Katra Railway Station पर पीएम मोदी से मिलने कुछ स्कूल के बच्चे पहुंचे, देखें उनका क्या रिएक्शन रहा.. #ChenabBridge #WorldsHighestBridge #PMModi #VandeBharat #JammuKashmir #IndianRailways #EngineeringMarvel #KashmirConnectivity #USBRL #IncredibleIndia #NewIndia #DevelopingIndia #ModiInKashmir

संबंधित वीडियो