जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंक के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नगरोटा के पास चार आतंकियों को ढेर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे टोल प्लाजा पर पुलिस और सीआरपीएफ को एक ट्रक पर संदिग्ध आतंकी दिखे थे. उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकियों को मार गिराया गया. उनके पास से एके सीरीज के 11 हथियार मिले हैं. मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं.