गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अखनूर के गर्खाल सीमा क्षेत्र में चल रहे इस अभियान में आतंकियों के सपोर्ट सिस्टम को निशाना बनाया जा रहा है और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। सुरक्षाबलों का उद्देश्य आतंकी नेटवर्क की जड़ों को कमजोर करना और किसी भी संभावित साजिश को समय रहते नाकाम करना है। गणतंत्र दिवस से पहले यह ऑपरेशन बेहद अहम माना जा रहा है और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।