दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी शुक्रवार दोपहर छात्रों का आंदोलन तेज़ हो गया. बड़ी संख्या में छात्रों ने नागरिकता कानून और नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ संसद मार्च का एलान कर दिया. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मार्च को रोका और धारा 144 लगा दी. छात्रों की संख्या काफी थी जिस कारण टकराव की नौबत आ गई. यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस प्रदर्शन में बाहरी लोगों के आ जाने के कारण ऐसी स्थिति हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले चलाए. जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. लाठी चार्ज में लड़कियों को भी चोटें आई हैं. इस प्रदर्शन को कवर कर रहे रवीश रंजन शुक्ला ने बताया कि जामिया शिक्षक संघ के महासचिव माजिद जमील लगातार लाउडस्पीकर से अपील करते रहे कि छात्र लौट जाएं. हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.