मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में टॉप 10 यूनिवर्सिटीज़ में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया शामिल हैं. यह पहली बार है जब जामिया ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इस लिस्ट में JNU दूसरे स्थान पर, BHU तीसरे और जामिया 10वें स्थान पर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को पहली जगह मिली है. जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने इसपर खुशी जताई है.