Delhi Viral Video: Batla House में बाप-बेटे की दबंगई, रुकवाई Bike तो SHO को जड़ा मुक्का

  • 2:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को एक बाइक सवार पिता-पुत्र ने पीट दिया. जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पास से गुजर रही एक बुलेट को SHO (SHO Beaten In Jamia Nagar) ने रोक लिया. क्योंकि बुलेट से तेज आवाज आ रही थी. आसिफ ने इस दौरान अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया और पिता-पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया. SHO ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश कि तो आसिफ के पिता रियाज़ुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए.

संबंधित वीडियो