Dussehra 2025: एक तस्वीर दिल्ली से भी आई, जो चर्चा में है...कल दशहरा था और इस मौके पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो संगठन आपस में भि़ड़ गए...दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं...हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों से बात की...और ये पता किया कि JNU में दशहरे पर जो तनाव हुआ, उसकी वजह क्या है.