Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में बुधवार शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास हुआ. जो कि पचोरा के पास है. पचोरा मुंबई से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर है. जिस जगह पर घटना हुई, वहां एक तीखा मोड़ था, इस तीखे मोड़ की वजह से ट्रैक पर मौजूद यात्रियों को पता ही नहीं चला कि दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही है।