Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यह हादसा पचोरा स्टेशन के पास हुआ, जहां ट्रेन से कूदने के प्रयास में कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 7-8 लोगों को गंभीर चोट आई है.