NDTV Khabar

Jaipur Lok Sabha Seat: Pink City जयपुर में किसका पलड़ा है भारी? क्या है चुनावी गणित देखिए ये रिपोर्ट

 Share

भारत की हिन्दी बेल्ट के बेहद अहम राजस्थान राज्य में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है जयपुर संसदीय सीट, यानी Jaipur Parliamentary Constituency, जो अनारक्षित है. देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 2127021 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी रामचरण बोहरा को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 924065 वोट हासिल हुए थे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com