राजस्थान के जयपुर ग्रामीण स्थित चौमूं में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. 25 दिसंबर को पुलिस पर हुई पत्थरबाज़ी की घटना के बाद 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत बुलडोजर चलाया जा रहा है. डीसीपी वेस्ट और एडिशनल डीसीपी की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात है. मस्जिद के पास हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी किया था, जिसकी समयसीमा खत्म होने के बाद आज यह सख्त कार्रवाई की गई है.