Jaipur Coaching Center Accident News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने उस इमारत को सोमवार को अस्थाई तौर पर जांच के लिए सील कर दिया जिसमें पढ़ रहे कुछ छात्र-छात्राएं रविवार को अचानक बेहोश हो गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां गोपालपुरा बाईपास पर स्थित इस संस्थान में पढ़ रहे कुछ छात्र-छात्राओं ने अचानक सांस लेने में परेशानी व तेज सिरदर्द की शिकायत की थी। राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने जहां सम्बद्ध कोचिंग संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ितों को मुफ्त इलाज और मुआवजा देने की सिफारिश की है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से कोचिंग संस्थानों को प्रताप नगर स्थित नवनिर्मित कोचिंग हब में स्थानांतरित करने की मांग की है।