अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता विक्की कौशल अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी तवांग में तैनात भारतीय सेना के जवानों से मिलने पहुंचे. 31 वर्षीय अभिनेता ने यहां खुद देखा और जाना कि चीन की सीमा के नजदीक 16000 फुट की ऊंचाई पर तैनात जवानों को किन मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है. उसके बाद विक्की कौशल ने हिंदी फिल्मों के मशहूर गानों पर कुछ जवानों के साथ डांस भी किया. जय जवान में देखिए कैसे अभिनेता विक्की कौशल ने जवानों का हौसला बढ़ाया.
Advertisement